उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Rudrapur HCL Leak: ट्रांसपोर्टर और वेंडर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लापरवाही आई सामने - उधमसिंह नगर एसिड लीक

6 फरवरी को उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में हाइड्रोक्लोरिक एसिड से भरा टैंकर लीक हो गया था. इस घटना से जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया था. गनीमत रही थी कि अग्निशमन विभाग ने समय रहते टैंकर खाली कराकर एसिड नष्ट कर दिया था और बड़े हादसे को टाल दिया था. अब इस मामले में कार्रवाई शुरू हुई है. जांच टीम ने वेंडर और ट्रांसपोर्टर की लापरवाही पकड़ी है. इसके बाद दोनों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है.

Rudrapur HCL Leak
रुद्रपुर समाचार

By

Published : Feb 9, 2023, 7:17 AM IST

रुद्रपुर: हाइड्रोक्लोरिक एसिड टैंक लीक होने के मामले में अग्निशमन विभाग द्वारा ट्रान्सपोर्टर और वेंडर कंपनी के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया गया है. हाइड्रोक्लोरिक एसिड से भरे टैंकर लीक प्रकरण में सिडकुल पंतनगर अग्निशमन अधिकारी द्वारा लापरवाही बरतने के मामले में ट्रान्सपोर्टर मैसर्स रावल एसिड प्राइवेट लिमिटेड और वेंडर बिन्दाल केमिकल्स लिमिटेड यूनिट 12 राजपुरा, पटियाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

6 फरवरी को लीक हुआ था HCL भरा टैंकर: 6 फरवरी की सुबह पंतनगर सिडकुल कार्यालय से कुछ दूरी पर हाइड्रोक्लोरिक एसिड से भरा टैंकर लीक हो गया था. हालांकि समय रहते अग्निशमन विभाग द्वारा टैंकर को सुरक्षित स्थान पर खाली करा कर एसिड को नष्ट कर दिया गया था. जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया था. अब मामले में सिडकुल पंतनगर के अग्निशमन अधिकारी द्वारा लापरवाही बरतने के मामले में हाइड्रोक्लोरिक एसिड के ट्रान्सपोर्टर मैसर्स रावल एसिड प्राइवेट लिमिटेड पुराना रोहतक रोड दिल्ली और वेंडर बिन्दाल केमिकल्स लिमिटेड यूनिट 12 राजपुरा, पटियाला, पंजाब के खिलाफ थाना पंतनगर में लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

हाइड्रोक्लोरिक एसिड टैंकर लीक मामले में मुकदमा दर्ज: थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. पुलिस को सौंपी गई तहरीर पर बताया गया कि 6 फरवरी की सुबह सूचना मिली कि सिडकुल नेस्ले में मंगाया गया हाइड्रोक्लोरिक एसिड टैंकर लीक हो गया है. इस पर थाना पुलिस और अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची. टैंकर को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर खाली किया गया. जिसके बाद दो फायर टेंडर के माध्यम से पानी से मिक्स कर उसकी क्षमता को नष्ट किया गया.
ये भी पढ़ें: Hydrochloric Acid Leakage: पंतनगर में हाइड्रोक्लोरिक एसिड का रिसाव होने से मचा हड़कंप, ऐसे टली मुसीबत

जांच में वेंडर और ट्रांसपोर्टर की लापरवाही आई सामने: अग्निशमन की जांच के दौरान पता चला कि वेंडर एवं ट्रांस्पोर्टर द्वारा उपरोक्त वाहन की पूर्णतः जांच किये बिना ही हाइड्रोक्लोरिक एसिड को टैंकर में भर कर नेस्ले कम्पनी सिडकुल पन्तनगर को भेजा गया. वेंडर एवं ट्रान्सपोर्टर की लापरवाही के कारण एक बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी. जिससे मानव जीवन एवं पर्यावरण को हानि हो सकती थी. थाना पंतनगर पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने के मामले में दोनों संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details