उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

खटीमा के लोहिया हेड रोड स्थित नीव नशा मुक्ति केंद्र के संचालक अनिल समेत तीन लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. झनकईया थाना पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर नशा मुक्ति संस्था के संचालक अनिल थापा, सचिव आकाश देऊपा और कोषाध्यक्ष राम सिंह राना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Khatima
खटीमा

By

Published : Jul 26, 2022, 8:38 AM IST

खटीमा:सीमांत क्षेत्र खटीमा के लोहिया हेड रोड स्थित नीव नशा मुक्ति केंद्र के संचालक अनिल समेत तीन लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने नींव नशा मुक्ति संस्था के संचालक अनिल थापा, सचिव आकाश देऊपा और कोषाध्यक्ष राम सिंह राना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें, खटीमा में लोहिया हेड रोड स्थित नींव नशा मुक्ति केंद्र में यूपी निवासी भास्कर नाम के एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसके बाद प्रशासन की संयुक्त टीम ने नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान नशा मुक्ति केंद्र पर तमाम अनियमितताएं मिली थी. उसके बाद नशा मुक्ति केंद्र को सील कर दिया गया था.

नींव नशा मुक्ति केंद्र के संचालक समंत तीन के खिलाफ केस दर्ज

अब झनकईया थाना पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर नशा मुक्ति संस्था के संचालक अनिल थापा, सचिव आकाश देऊपा और कोषाध्यक्ष राम सिंह राना के खिलाफ धारा 304ए, 423 व 236 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें-खटीमा में मरीज की मौत के बाद नशा मुक्ति केंद्र सील, 30 मरीज परिजनों को सौंपे गए

वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा के अनुसार जांच के दौरान नशा मुक्ति केंद्र फर्जी तरीके से संचालित होता पाया गया, जिसके चलते नशा मुक्ति केंद्र पर पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details