उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी समारोह से दुल्हन को उठाने का प्रयास, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Case filed against three for attempting to lift bride from wedding ceremony

रेशमबाड़ी इलाके में शादी समारोह से दुल्हन को उठाने के प्रयास के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

case-filed-against-three-for-attempting-to-lift-bride-from-wedding-ceremony-in-rudrapur
शादी समारोह से दुल्हन को उठाने का प्रयास

By

Published : Oct 30, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 7:16 PM IST

रुद्रपुर: रेशमबाड़ी इलाके से विवाह समारोह से दुल्हन को उठाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. हालांकि, आरोपी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाये, जिसके बाद उन्होंने तमंचे के बल पर दुल्हन के परिजनों से मारपीट की. घटना के बाद पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रेशमबाड़ी इलाके का है. एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए दूसरे समुदाय के एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस को सौंपी गई तहरीर में महिला ने बताया कि इरफान नाम का युवक उसकी बेटी को रास्ते में रोककर आये दिन परेशान करता था. 25 अक्टूबर को उसकी बेटी की शादी थी.

पढ़ें-धर्मयात्रा महासंघ ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, निकिता के हत्यारों को मिले मृत्युदंड

इस दौरान इरफान अपने कुछ दोस्तों के साथ विवाह समारोह में पहुंचा और उनकी बेटी को उठाने की कोशिश की. तमंचों से लैस होकर इरफान और उसके दोस्तों ने उसकी बेटी का पीछा भी किया. मगर, वो दुल्हन को उठाने में कामयाब नहीं हो पाये.

पढ़ें-उत्तराखंड का पहला 'रामसर साइट' बना आसन कंजर्वेशन रिजर्व, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

28 अक्टूबर की शाम लगभग 5 बजे इरफान अपने साथी फरमान और सुल्तान के साथ असलहों से लैस होकर जबरन उनके घर में घुस आया. विरोध करने पर उन्होंने तमंचों के बल पर परिजनों से मारपीट शुरू कर दी साथ ही बेटी के ससुराल का पता पूछने लगे. शोर-शराबा होने पर आरोपी फरार हो गए. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Oct 30, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details