रुद्रपुर: रेशमबाड़ी इलाके से विवाह समारोह से दुल्हन को उठाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. हालांकि, आरोपी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाये, जिसके बाद उन्होंने तमंचे के बल पर दुल्हन के परिजनों से मारपीट की. घटना के बाद पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रेशमबाड़ी इलाके का है. एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए दूसरे समुदाय के एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस को सौंपी गई तहरीर में महिला ने बताया कि इरफान नाम का युवक उसकी बेटी को रास्ते में रोककर आये दिन परेशान करता था. 25 अक्टूबर को उसकी बेटी की शादी थी.
पढ़ें-धर्मयात्रा महासंघ ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, निकिता के हत्यारों को मिले मृत्युदंड