उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टेम्पो ने बुजुर्ग दंपति को मारी टक्कर, चालक पर मुकदमा दर्ज - Case filed under IPC

काशीपुर में एक टेम्पो चालक ने लापरवाही से एक बुजुर्ग दंपति को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, टेम्पो को पुलिस ने सीज कर दिया, जिसको लेकर टेम्पो स्वामी टेम्पो छुड़वाने को लेकर बुजुर्ग दंपति को जान से मारने की धमकी दे रहा है.

case-filed-against-tampo-owner-for-hitting-and-threatening-victims-in-kashipur
case-filed-against-tampo-owner-for-hitting-and-threatening-victims-in-kashipur

By

Published : Mar 5, 2021, 11:03 PM IST

काशीपुरःएक टेम्पो चालक ने लापरवाही से टेम्पो चलाते हुए साइकिल से चिकित्सक से परामर्श लेने जा रहे बुजुर्ग दंपति को टक्कर मार दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस द्वारा टेम्पो को अपने कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया गया. वहीं, अब टेम्पो स्वामी बुजुर्ग दंपति को टेम्पो छुड़वाने को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. वहीं, पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर आरोपी टेम्पो स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, रामनगर के ग्राम हल्दुवा पीपलसाना निवासी रवि ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती 27 फरवरी को उसके पिता प्रेम सिंह व माता बसंती देवी साइकिल पर सवार होकर ग्राम प्रतापपुर स्थित चिकित्सक से परामर्श लेने जा रहे थे. जब उसके माता-पिता गौशाला मोड़ पर पहुंचे तो लापरवाही व तेज गति से आ रहे टेम्पो (सं. यूके18 सीए-5097) के चालक ने पीछे से उनके माता-पिता की साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गये.

ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ से फरार चल रहा अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

वहीं, घायल माता-पिता का इलाज मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जबकि उस टेम्पो को पुलिस ने सीज कर दिया है. तहरीर में कहा कि टेम्पो स्वामी प्रतिदिन अस्पताल आता है और धमकियां देते हुए कहता है कि उसका टेम्पो छुड़वा दो, नहीं तो तुम्हें जान से मार दूंगा.

वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात टेम्पो स्वामी के खिलाफ 279, 338, 506, 337 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details