उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में BJP और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों पर मुकदमा दर्ज, चुनाव-प्रचार के दौरान किया था हंगामा - रुद्रपुर में भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

सुंदरपुर गांव में बीते दिन चुनाव-प्रचार के दौरान राजकुमार ठुकराल के समर्थक और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए, जिसके कारण विवाद बढ़ गया था. दोनों पक्षों ने पुलिस में तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

rudrapur
समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Feb 7, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Feb 7, 2022, 7:49 AM IST

रुद्रपुर: बीते दिनरुद्रपुर विधानसभा के सुंदरपुर गांव में प्रचार के दौरान भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए थे. जिसके बाद दोनों पक्षों द्वारा थाना दिनेशपुर में तहरीर सौंपकर एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया था. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि, सुंदरपुर गांव में चुनाव प्रचार के दौरान राजकुमार ठुकराल के समर्थक और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए, जिसके कारण विवाद बढ़ गया था. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल सहित चार नामजद व 30 से 35 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक की तहरीर पर भाजपा प्रत्याशी के पांच समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

BJP और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों पर मुकदमा दर्ज.

दरअसल. मामला रविवार दोपहर का है, जब भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी सुंदरपुर गांव पहुंचे थे. इससे पूर्व ही निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक भी गांव में प्रचार कर रहे थे. इस दौरान दोनों ही पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. जिसके बाद लॉकेट चटर्जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.

इस दौरान लॉकेट चटर्जी ने निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल के समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके साथ अभद्रता करने, उनके वाहन को रोकने और भाजपा के कार्यकर्ता के साथ मारपीट का आरोप लगाया था. जबकि दोनों प्रत्याशियों के समर्थक मारपीट, गाली-गलौज व जान से मरने की धमकी का आरोप लगा रहे हैं.

पढ़ें:रुद्रपुर: लॉकेट चटर्जी के कार्यक्रम में ठुकराल समर्थकों का हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

सीओ अमित कुमार ने बताया कि दोनों ही पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. घटना के बाद विधायक व निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने घटना का वीडियो जारी कर कहा कि उन्हें बदनाम करने की नियत से ये सब किया जा रहा है. उन्हें कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.

Last Updated : Feb 7, 2022, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details