रुद्रपुर: बीते दिनरुद्रपुर विधानसभा के सुंदरपुर गांव में प्रचार के दौरान भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए थे. जिसके बाद दोनों पक्षों द्वारा थाना दिनेशपुर में तहरीर सौंपकर एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया था. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि, सुंदरपुर गांव में चुनाव प्रचार के दौरान राजकुमार ठुकराल के समर्थक और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए, जिसके कारण विवाद बढ़ गया था. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल सहित चार नामजद व 30 से 35 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक की तहरीर पर भाजपा प्रत्याशी के पांच समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
दरअसल. मामला रविवार दोपहर का है, जब भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी सुंदरपुर गांव पहुंचे थे. इससे पूर्व ही निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक भी गांव में प्रचार कर रहे थे. इस दौरान दोनों ही पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. जिसके बाद लॉकेट चटर्जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.