रुद्रपुर: रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में बीजेपी नेता समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीमों का गठन कर मामले का जांच शुरू कर दी है. मामला ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, आदर्श कॉलोनी निवासी पप्पू प्रजापति का अटरिया मोड आवास विकास में अतिथि के नाम से रेस्टोरेंट है. प्रजापति का कहना है कि सोमवार देर शाम वे अपने बेटे पवन प्रजापति, संजू और रवि के साथ रेस्टोरेंट में काम कर रहे थे. तभी एक युवक उनके रेस्टोरेंट में आया. जिसने अपनी बाइक रेस्टोरेंट के बाहर सड़क किनारे खड़ी की थी, जब वो युवक रेस्टोरेंट से खाना लेकर बाहर गया तो बाइक खड़ी करने को लेकर उसकी एक अन्य युवक से बहस हो गई. हालांकि रेस्टोरेंट से गए युवक ने बाहर खड़े अन्य युवक से माफी भी मांगी. बावजूद इसके दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. हालांकि कुछ देर बाद दूसरा युवक वहां से चला गया.