खटीमा:विद्युत विभाग एवं विजिलेंस की टीम ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत चोरी के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाया. अभियान के दौरान 7 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया गया है.
उधम सिंह नगर जनपद में विद्युत चोरी को रोकने के लिए विद्युत विभाग द्वारा विजिलेंस टीम के साथ मिलकर विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. विभाग द्वारा जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत विद्युत विभाग और विजिलेंस की टीम ने खटीमा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए सात लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा है.