उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पर होमगार्ड से अभद्रता, व्यापार मंडल अध्यक्ष पर मुकदमा - व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा

रुद्रपुर में कलेक्ट्रेट कार्यालय में तैनात होमगार्ड के साथ अभद्रता के मामले में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

lockdown violation
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

By

Published : Apr 17, 2020, 10:07 PM IST

Updated : May 25, 2020, 12:54 PM IST

रुद्रपुर: कोरोना महामारी को हराने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर चुके हैं. वहीं, रुद्रपुर में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा पर पीएम की अपील का भी असर होता नहीं दिख रहा है.

रुद्रपुर में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा कुछ व्यापारियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच थे. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी की तरफ से परिसर में दो लोगों को आने-जाने की अनुमति है. ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की तरफ से जब व्यापारियों को रोका गया तो व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा होमगार्ड से ही भिड़ गये.

पढ़ें:काशीपुर:आबादी में गुलदार दिखने से खौफजदा लोग, वन महकमे से की निजात दिलाने की मांग

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा का पारा इतना बढ़ गया कि वो होमगार्ड से ही अभद्रता करने लगे. इस घटना के बाद पंतनगर थाने में होमगार्ड की तहरीर पर आरोपी संजय जुनेजा पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

संजय जुनेजा के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पंतनगर एसओ अशोक कुमार ने बताया कि होमगार्ड की तहरीर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : May 25, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details