काशीपुर:दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दोनों पक्षों के पांच लोगों पर नामजद केस दर्ज किया है. कुल 12 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की बात सुनकर मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर होगी.
पढ़ें-कीर्तिनगर में स्टोन क्रशर मालिक से मारपीट का मामला, दो आरोपी बरी
कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कुंडेश्वरी निवासी अर्जुन तरार पुत्र प्रमोद कुमार ने कहा कि शुक्रवार शाम को वह अपने दोस्त को खेत पर छोड़ने गया था. इस दौरान अभिषेक व बिपाशु भी उसके साथ थे. जब वह खेत से वापस आ रहे थे तब तेबड़ा पुल के निकट सुमित जायसवाल व दो अन्य लोगों ने रोक लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर सुमित ने बाइक से डंडा निकालकर उसे मार दिया जिससे सिर पर गंभीर चोट आई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुमित जायसवाल व दो अन्य के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है.
उधर दूसरे पक्ष के सुमित पुत्र धर्मवीर निवासी ढकिया नंबर-एक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाकर कुण्डेश्वरी से घर जा रहा था कि फौजी कालौनी में बाइक सवार अर्जुन तरार, बिपाशु, दक्ष खुल्वे, सत्येन्द्र व तीन-चार अन्य ने उसे रोककर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालीगलौच व मारपीट की. उक्त के साथ सत्येन्द्र भी था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी एवं 3(1)आर एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.