उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हथियार बंद बदमाशों ने युवक पर झोंका फायर, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज - sitarganj

सितारगंज में अपराधियों में पुलिस-प्रशासन का खौफ नहीं कर गया है. बुधवार देर शाम तीन हथियार बंद बदमाशों ने युवक पर बाजार में लोगी मार दी. गनीमत रही कि गोली युवक को नहीं लगी.

सितारगंज

By

Published : Sep 12, 2019, 3:22 PM IST

सितारगंज:भीड़भाड़ वाली जगह पर बीते रोज एक युवक पर गोली दागने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. घटना बुधवार शाम की है. जब मुख्य बाजार में मिंट बार कॉम्पलेक्स के बाहर बाइक सवार तीन हथियार बंद बदमाशों ने पास खड़े एक युवक पर गोली चला दी. किसी तरह युवक ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और बदमाशों की यह पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

युवक पर झोंका फायर.

बधुवार देर शाम पंडरी ग्राम निवासी तौफीक अहमद पुत्र इशाक अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उनका भतीजा मोहमद रजा किच्छा रोड किसी काम से गया था. इसी बीच बाइक सवार गोठा निवासी सूखा सिंह अपने दो अन्य साथियों बॉबी खालसा और सुखविंदर सिंह के साथ आया. उसने मोहम्मद रजा को जान से मारने की नीयत से फायर किया और फरार हो गये. वहीं, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित मोहम्मद रजा ने बताया की सूखा सिंह से दो तीन दिन पहले किसी बात को लेकर बहस हो गयी थी. जिसके बाद गुस्साए सूखा सिंह ने बदला लेने की बात कही थी. जिसकी वजह से उसने यह जानलेवा हमला किया है.

पढ़ें- मुंबई गणपति उत्सव में दिखी केदारनाथ मंदिर की झलक, आकर्षण का केन्द्र रही नंदी

वहीं, पीड़ित के भाई ने इस घटना पर कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. उनका कहना है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में पिस्टल लहराते हुए मेरे छोटे भाई पर फायर किया गया है जबकि भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस गश्त की व्यवस्था होनी चाहिए. वहीं, भरे बाजार में गोली चलने की सूचना पर सितारगंज पुलिस मौके पर पहुंची और पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाली, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार तीन बदमाश पास आकर रुके मोहम्मद रजा नाम के युवक पर फायर झोंक दिया. पीड़ित युवक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details