रुद्रपुरःअवैध खनन में रुद्रपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई हुई है. यहां अवैध खनन में लिप्त दो चौकी इंचार्जों, पुलिस सिपाहियों, स्टोन क्रशर चालकों और वाहन मालिकों के खिलाफ किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस इस 40 से अधिक वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की है.
शनिवार को अवैध खनन पर सीओ पंतनगर व सीओ यातायात ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. साथ ही स्टोन क्रशर चालकों, चौकी इंचार्जों व पुलिस कर्मियों के साथ ही वाहन मालिकों के खिलाफ किच्छा थाने में मुकदमा भी दर्ज किया. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान वाहनों की रॉयल्टी चेक करने पर रॉयल्टी कम जबकि वाहनों में ओवरलोड उप खनिज लदा हुआ पाया गया. ऐसे में ये खनन वाहन रोजाना सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगा रहे थे.
ये भी पढ़ेंःगणेश गोदियाल ने बैक डेट में खनन पट्टे देने का लगाया आरोप, सरकार बनने पर रद्द करने का ऐलान