खटीमा: नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा सहित 50 महिला व 15 अज्ञात पुरुषों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. चंदेली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बिना अनुमति के सभा करने का आरोप भी इन पर लगा है.
वहीं, 27 जनवरी को नामांकन के दौरान आम आदमी कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएम कार्यालय के बाहर हंगामा करने पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. चुनाव आयोग द्वारा बनाये गये उड़न दस्ते की टीम ने ये मुकदमा दर्ज करवाया है.
उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा थाने में आज चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता का पालन करने के लिए बनाई गई एफएसडी टीम ने आचार संहिता उल्लंघन के दो मुकदमे दर्ज कराए हैं. पहला मुकदमा वर्तमान नानकमत्ता विधायक व बीजेपी के प्रत्याशी डॉ प्रेम सिंह राणा पर चंदेरी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 50 महिलाओं व 15 पुरुषों के साथ बिना अनुमति के सभा कराने पर आचार संहिता का उल्लंघन व महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पढ़ें-त्रिवेंद्र ने नाराज गजराज बिष्ट को मनाया, बंशीधर भगत की राह हुई आसान, नामांकन लेंगे वापस
दूसरा मुकदमा 27 जनवरी को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर द्वारा नामांकन कराने के दौरान एसडीएम कोर्ट के बाहर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भीड़ एकत्र कर आचार संहिता का उल्लंघन करने व पुलिस से अभद्रता करने पर एफएसटी टीम द्वारा खटीमा कोतवाली में दर्ज कराया गया है.