उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष और उनके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला - काशीपुर ताजा खबर

काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी और उनके भाई मोहन चौधरी पर मारपीट व फायरिंग का आरोप लगा है. इतना ही नहीं पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

kashipur police station
काशीपुर बार एसोसिएशन

By

Published : Mar 31, 2022, 9:31 PM IST

काशीपुरःउधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और उनके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. दोनों पर मारपीट कर जान से मारने की नीयत से फायर झोंकने का आरोप है. मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम ढकिया नं-1 निवासी राजकुमार गिरी ने पुलिस में एक तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि बीती 26 मार्च की शाम 7 बजे वो अपने खेत पर फसल देखने गया था. खेत से फसल देखकर वापस लौट रहा था कि तभी रास्ते में गड्ढे के पास संजय चौधरी और उनके भाई मोहन चौधरी खड़े थे. राजकुमार गिरी का आरोप है कि उन्होंने उसे रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए सिर में डंडा मार दिया और साथ ही फायर भी झोंक दिया.
ये भी पढ़ेंःनाबालिग लड़की से रेप के दोषी 20 साल की सजा, दुष्कर्म के बाद पीड़िता ने बच्चे को दिया था जन्म

राजकुमार गिरी के मुताबिक गोली चलने से वो वहीं पर गिर गए, जहां से वो बमुश्किल अपने घर पर पहुंचे. पीड़ित ने बताया कि 108 एंबुलेंस की मदद से वो काशीपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.

वहीं, मामले में काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने ईटीवी भारत से फोन पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि गांव में रास्ते को लेकर उक्त व्यक्ति से विवाद चल रहा है, जिसके चलते समय-समय पर उक्त व्यक्ति उन पर और उनके भाई पर आरोप लगाता रहा है. इसी के तहत उसके की ओर से एक बार फिर से आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जिस वक्त की बात की जा रही है. उस वक्त मौके पर मौजूद नहीं थे. उसके द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से निराधार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details