काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. कुंडा थाने में एक विवाहिता ने तहरीर दी है, जिसमें उसने अपने पति, सास और ससुर पर उसे और उसकी दुधमुंही बच्ची को दहेज के लिए पीटने का आरोप लगाया है. विवाहिता की तहरीर पर कुंडा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें, काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते 16 मई 2020 को उसका निकाह आसिफ के साथ हुआ था. उसके पिता और भाइयों ने हैसियत के हिसाब से काफी दान-दहेज व बाइक दी थी. इसके बाद भी शादी के कुछ दिन बाद पति आसिफ, ससुर अयूब व सास रहीसा ने विवाहिता से 5 लाख रुपये और लाने की बात कही. जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
पुलिस ने दर्ज किया केस
आरोपियों ने उसे रुपये न लाने पर जान से मार डालने की धमकी दी. हालात ज्यादा बिगड़ने पर गांव के सम्मानित लोगों ने तीनों आरोपियों को समझा कर फैसला करवा दिया, फिर भी तीनों आरोपी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे. आरोप है कि तीनों ने उसे जान से मारने की कोशिश भी की. विवाहिता को उसके मायके में भी पीटा गया. यहां तक कि उसकी ढाई महीने की पुत्री को भी मार डालने का प्रयास किया गया. विवाहिता की तहरीर पर कुंडा थाना पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
पढ़ें- उत्तराखंड: 18+ को वैक्सीन के लिए करना होगा 10 दिनों का इंतजार
डंपर निकालने को लेकर मारपीट
काशीपुर में घर के पास वाले रास्ते से डंपर निकालने से मना करने पर आरोपियों ने युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम मुकुंदपुर निवासी मनदीप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि टांडा बंजारा बाजपुर निवासी लल्ला डंपर को उनके घर के पास वाले रास्ते से लेकर जा रहा था. इस दौरान भाई ने घर के पास वाले रास्ते से डंपर ले जाने के लिए मना किया. आरोपी को बताया कि इस रास्ते पर बच्चे खेलते रहते हैं, जिसके चलते डंपर निकलने पर दुर्घटना की आशंका रहती है. इस बात पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. मनदीप की तहरीर पर आइटीआइ थाना पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.