काशीपुर: कचनाल गाजी गांव की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने सुसराल पक्ष पर दहेज को लेकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज में कार व दस लाख रुपये की डिमांड पूरी न करने पर उसके साथ उत्पीड़न करने और जान से मारने की धमकी देने की बात भी दी है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, ग्राम कचनाल गाजी की रहने वाले मनजीत कौर ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 12 फरवरी 2016 को उसका विवाह बिन्दुखेड़ा (रुद्रपुर) के रहने वाले जरनैल सिंह के साथ हुआ था. आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद पति जरनैल सिंह, सास सुरजीत कौर, जेठ परमजीत सिंह, व जेठानी सिमनरजीत ने कम दहेज लाने का ताना देकर उसका उत्पीड़न किया.
पढ़ें-ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार शातिर गिरफ्तार