उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Dowry harassment case in Kashipur

देहज उत्पीड़न के एक मामले में पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

case-filed-against-four-people-in-dowry-harassment-case
विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाय दहेज उत्पीड़न का आरोप

By

Published : Oct 2, 2020, 10:17 PM IST

काशीपुर: कचनाल गाजी गांव की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने सुसराल पक्ष पर दहेज को लेकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज में कार व दस लाख रुपये की डिमांड पूरी न करने पर उसके साथ उत्पीड़न करने और जान से मारने की धमकी देने की बात भी दी है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, ग्राम कचनाल गाजी की रहने वाले मनजीत कौर ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 12 फरवरी 2016 को उसका विवाह बिन्दुखेड़ा (रुद्रपुर) के रहने वाले जरनैल सिंह के साथ हुआ था. आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद पति जरनैल सिंह, सास सुरजीत कौर, जेठ परमजीत सिंह, व जेठानी सिमनरजीत ने कम दहेज लाने का ताना देकर उसका उत्पीड़न किया.

पढ़ें-ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार शातिर गिरफ्तार

साथ ही उससे दहेज में कार और दस लाख रुपये नकद की डिमांड की. आरोप है कि मांग पूरी नहीं होने पर पति व अन्य ससुरालियों ने बीती 7 जुलाई को उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. साथ ही धमकी दी कि अगर वह खाली हाथ लौटी तो उसे जान से मार दिया जाएगा.

पढ़ें-हाथरस गैंगरेप: प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन, दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग

पुलिस ने विवाहिता की तहरीर के आधार पर पति समेत सास, जेठ व जेठानी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details