काशीपुर: उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. यही कारण है कि सरकार ने शादी-समारोह को लेकर भी कुछ गाइडलाइन जारी की हैं. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. लेकिन कुछ लोग इन गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. इस पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. ताजा मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर से सामने आया है. यहां पुलिस ने शादी-समारोह में गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक आईटीआई थाना क्षेत्र में खड़कपुर देवीपुरा निवासी कल्लू पुत्र चेतराम की बेटी की शादी थी. बारात यूपी के बिजनौर जिले से आई थी. शादी कार्यक्रम का आयोजन सत्यम पैलेस में किया गया था. बारात आने से पहले ही लड़की वालों ने कार्यक्रम में तय किए गए लोगों से ज्यादा भीड़ इकट्ठा कर रखी थी. तभी वहां से एएसपी काशीपुर प्रमोद कुमार जा रहे थे. उनकी नजर कार्यक्रम पर पड़ी.