उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीजीपी के आदेश पर सितारगंज जेल के चार बंदी रक्षकों पर मुकदमा दर्ज - सितारगंज जेल न्यूज

रुद्रपुर निवासी एक महिला ने इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार एक शिकायती पत्र भेजा था. जिसके बाद डीजीपी ने जांच के आदेश दिए थे. जांच में आरोप सही पाए गए.

Sitarganj Jail
सितारगंज जेल.

By

Published : Jan 16, 2021, 6:40 PM IST

रुद्रपुर: डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर सितारगंज कोतवाली में चार बंदी रक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. चारों बंदी रक्षकों के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वे सितारगंज जेल में बंद कैदियों को मोबाइल और नशीले पदार्थ उपलब्ध करा रहे हैं.

रुद्रपुर निवासी एक महिला ने इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार एक शिकायती पत्र भेजा था. जिसमें उसने कहा था कि केंद्रीय कारागार सितारगंज में तैनात चार बंदी रक्षक प्रभु सिंह, अश्विनी शर्मा, पंकज नागियान और दुष्यंत सिंह सजायाफ्ता बंदियों को मोबाइल और नशीले पदार्थ उपलब्ध करा रहे हैं. इसके लिए वे कैदियों से रुपए की डिमांड करते हैं. साथ ही चारों बंदी रक्षकों पर महिला से अभद्रता कराने का आरोप भी है.

पढ़ें- बर्ड फ्लू: ड्रोन कैमरे से जलाशयों में प्रवासी पक्षियों की निगहबानी

महिला की शिकायती प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी सितारगंज को मामले की जांच का जिम्मा दिया गया था. जांच में महिला का आरोप सही पाए गए है. इसके बाद डीजीपी के निर्देश पर वीसी के माध्यम से चारों बंदी रक्षकों के खिलाफ सितारगंज थाने में धारा 354 IPC तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.

इस मामले में उधम सिंह नगर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि चार बंदीरक्षकों के खिलाफ सितारगंज में मुकदमा दर्ज किया है. मामले में कोतवाली स्तर पर जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details