रुद्रपुर: डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर सितारगंज कोतवाली में चार बंदी रक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. चारों बंदी रक्षकों के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वे सितारगंज जेल में बंद कैदियों को मोबाइल और नशीले पदार्थ उपलब्ध करा रहे हैं.
रुद्रपुर निवासी एक महिला ने इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार एक शिकायती पत्र भेजा था. जिसमें उसने कहा था कि केंद्रीय कारागार सितारगंज में तैनात चार बंदी रक्षक प्रभु सिंह, अश्विनी शर्मा, पंकज नागियान और दुष्यंत सिंह सजायाफ्ता बंदियों को मोबाइल और नशीले पदार्थ उपलब्ध करा रहे हैं. इसके लिए वे कैदियों से रुपए की डिमांड करते हैं. साथ ही चारों बंदी रक्षकों पर महिला से अभद्रता कराने का आरोप भी है.