काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर से बड़ा मामला सामने आया है. यहां पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक पर काशीपुर कोतवाली में रेप के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है. कॉलेज की एक महिला कर्मचारी ने पूर्व प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक पर छेड़छाड़ सहित अश्लील हरकतें करने और रेप के प्रयास का आरोप लगाया है.
महिला ने आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ पहले भी पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया था, जिसके बाद महिला कोर्ट की शरण में गई. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला का मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित महिला ने पुलिस को इस मामले में अपनी तहरीर दी है, जिसमें उसने बताया कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में कार्य करती है, उसके विद्यालय में प्रधानाचार्य के रूप में पूर्व में तैनात रहे अजय शंकर कौशिक अक्सर उसके साथ अश्लील व्यवहार करते थे और उससे कहते थे कि- 'एक रात मुझे खुश कर दो, मैं तुम्हें बाबू बना दूंगा'.
पढ़ें-देहरादून की महिला ने सिपाही और उसके दोस्त पर लगाया रेप का आरोप, मुकदमा दर्ज
महिला का आरोप है कि कुछ दिनों पहले आरोपी ने स्कूल की छुट्टी होने के बाद उसके साथ रेप का भी प्रयास किया. इसके बाद आरोपी ने महिला को धमकी भी दी कि यदि उसने किसी को कुछ कहा तो वो उसका वेतन भी रोक देगा. इसी कारण से पीड़िता का वेतन भी रोका गया था. आरोप है कि प्रधानाचार्य बार-बार उस पर गलत काम करने के लिए दबाव बना रहा था और कह रहा था कि जब तक वो उसे खुश नहीं करोगी, उसका वेतन नहीं मिलेगा.
महिला ने बताया कि उसने यह बात लोगों को इसलिये नहीं बताई कि लोग तरह तरह की बातें करेंगे और समाज में बदनामी होगी, लेकिन जब आरोपी प्रधानाचार्य को पद से हटाया गया तो उसके बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और फिर से धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वो उसे जिंदा नहीं छोड़ेगा. साथ ही आरोपी ने कहा कि उसके बड़े-बड़े राजनीतिक लोगों से संबंध हैं.
पढ़ें-देखें कैसे महिला को मरीज बनाकर एंबुलेंस में की जा रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने चार लोगों को किया अरेस्ट
पीड़िता ने अजय शंकर कौशिक पर प्रधानाचार्य रहते हुए एक और गंभीर आरोप लगाया है, जिसमें पीड़िता का कहना है कि प्रधानाचार्य रहते हुए अजय शंकर कौशिक ने तीन नाबालिग छात्राओं के साथ भी अश्लील हरकती है, लेकिन समाज के डर से उनका परिवार कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी पूर्व प्रधानाचार्य पर 354/376/506/511 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूडी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अजय शंकर कौशिक पर आरोपों की फेहरिस्त लंबी:बता दें कि, अजय शंकर कौशिक पर प्रधानाचार्य रहते गोविंद बल्लभ पंत कॉलेज में अवैध नियुक्तियां करने और वित्तीय अनियमितता करने के आरोप भी लगे हैं. ये प्रकरण सामने आने के बाद कौशिक को प्रधानाचार्य के पद से हटा दिया गया था. मामले की जांच के लिए गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति सहित मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी आर्य के आदेश पर बीईओ के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. जांच में कौशिक को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया था.