उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिख समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, बीजेपी के पूर्व विधायक समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज - ASP Rajesh Bhatt

काशीपुर में बीजेपी के पूर्व विधायक को सोशल मीडिया पर सिख समुदाय के खिलाफ कमेंट करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं मामले से सिख समुदाय के लोगों में रोष व्याप्त है.

पूर्व विधायक समेत दो के खिलाफ मुकदमा
पूर्व विधायक समेत दो के खिलाफ मुकदमा

By

Published : May 31, 2020, 9:06 PM IST

काशीपुर:बीजेपी के पूर्व विधायक को सोशल मीडिया पर सिख समुदाय के खिलाफ कमेंट करना भारी पड़ गया. जिससे गुस्साए सिख समुदाय के एक युवक ने पूर्व विधायक के खिलाफ तहरीर दी है. जिसपर पुलिस ने पूर्व विधायक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बता दें कि, बीजेपी के पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल ने 27 मई को सोशल मीडिया पर सिख समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दिया था. जिसमें बीजेपी के पूर्व विधायक ने सिख समुदाय के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. जिसके चलते सिख समुदाय आक्रोशित है. वहीं मामले में परविंदर सिंह ने पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल और पुष्प कुमार विश्नोई के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक समेत दो लोगों क खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पूर्व विधायक समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

पढ़ें-कोरोना काल में संविदा कर्मियों ने की बकाया वेतन वृद्धि की मांग, सीएम ने दिया आश्वासन

वहीं परविंदर सिंह ने कहा कि सिख समुदाय देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है. लेकिन, बीजेपी के पूर्व विधायक द्वारा की गई टिप्पणी से पूरा समुदाय आहत हुआ है. मामले में एएसपी राजेश भट्ट का कहना है कि पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details