काशीपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य समेत समेत उनके कई समर्थकों के खिलाफ काशीपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. ये मुकदमा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दर्ज किया गया है. वहीं, एक दूसरे मामले के तहत काशीपुर में मुख्य बाजार में जनसंपर्क अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली तथा उनके समर्थकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बता दें बीते रोज बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी यशपाल आर्य ने अपने समर्थकों के साथ काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुंडेश्वरी ब्रह्मनगर और प्रतापपुर गांव समेत अन्य क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया था. इस पर एफएसटी ए-2 टीम के प्रभारी सुंदरलाल पुत्र हरदयाल निवासी रामजीवनपुर तरफ से आईपीसी की धारा 188 तथा आपदा अधिनियम 51b के तहत पूर्व कैबिनेट मंत्री और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
बीती शाम कुंडेश्वरी क्षेत्र में तैनात एफएसटी ए-2 इंचार्ज सुंदरलाल को हरमिन्दर सिंह ढिल्लो नामक व्यक्ति की फेसबुक के जरिये पता चला कि कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य अपने समर्थकों के साथ ब्रहमनगर (कुण्डेश्वरी) क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं. उक्त लोग ग्राम प्रधान रोहित के यहां इकट्ठा हुए थे. जहां इन लोगों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन व कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. सूचना के बाद एफएसटी प्रभारी सुंदरलाल ने कुंडेश्वरी चौकी में तहरीर देकर यशपाल आर्य व उनके समर्थकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन व कोविड-19 पालन ना करने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया है.
वहीं, एक अन्य मामले में बीते 2 दिन पूर्व काशीपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक वाली के द्वारा जारी घोषणा पत्र के साथ मोहल्ला किला बाजार से मुख्य बाजार मैं जनसंपर्क अभियान किया गया था. उक्त मामले में कटोरा ताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी की तहरीर पर दीपक बाली तथा अन्य समर्थकों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.