उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में बच्चों के खेलने के विवाद में हुई मारपीट, पांच नामजद और डेढ़ दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Fight in Kashipurs Katramalian mohala

काशीपुर में बच्चों के खेलने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक परिवार के चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पांच नामजद और डेढ़ दर्जन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Case filed against five nominated and one and a half dozen in fight over children's play dispute in Kashipur
काशीपुर में बच्चों के खेलने के विवाद में हुई मारपीट

By

Published : Jul 7, 2022, 7:52 PM IST

काशीपुर: बच्चों के खेलने को लेकर हुए झगड़े में एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर जमकर तांडव किया. इस दौरान लाठी-डंडों व अवैध असलहों से लैस लोगों ने मारपीट कर एक परिवार की दो युवतियों समेत चार लोगों को घायल कर दिया. घायलों में एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद और डेढ़ दर्जन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

काशीपुर के मोहल्ला कटरामालियान निवासी चंद्र प्रकाश कारीगर ने पुलिस को दी तहरीर में बतााया कि उसके बच्चों व मंझरा क्षेत्र के रहने वाले समुदाय विशेष के कुछ बच्चों में पार्क में खेलने को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद रात करीब साढ़े नौ बजे लाठी-डंडों व अवैध हथियारों से लैस दो दर्जन से अधिक समुदाय विशेष के लोग उसके घर में घुस गये. सभी ने घर में मौजूद चन्द्र प्रकाश, उसके पुत्र अभिषेक, पुत्री काजल व अनुष्का के साथ उन लोगों ने जमकर मारपीट की.

पढे़ं-Nupur Sharma Case: स्वामी आनंद स्वरूप को मिल रही धमकियां, CM धामी से लगाई सुरक्षा की गुहार

जिसमें परिवार की दो युवतियों समेत चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. घायल काजल की हालत गंभीर देखते हुए उसे एक निजी अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए नदीम, कल्लू, हर्षनाल, नासिर रियाज के खिलाफ नामजद समेत डेढ़ दर्जन के करीब अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 452 समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details