उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: पुलिस पर फायरिंग करने वाले पांच बदमाशों के खिलाफ दर्ज मुकदमा - rudrapur firing on police news

रुद्रपुर में स्कैनिया चौकी क्षेत्र में गश्त के दौरान चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल पर फायरिंग करने वाले 5 बदमाशों के खिलाफ गदरपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है.

rudrapur firing on police news
पुलिस पर फायरिंग के मामले में दर्ज मुकदमा.

By

Published : Nov 17, 2020, 8:13 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 3:24 PM IST

रुद्रपुर: गदरपुर थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान चौकी इंचार्ज व कांस्टेबल पर बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है. दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक अन्य शख्स घायल भी हुआ है. फायरिंग की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा. चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाने में दी गयी तहरीर के अनुसार रविवार को स्कैनिया चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह बिष्ट व कांस्टेबल क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. तभी मजरा खुशाल पुर से कुइखेड़ा मार्ग डेरा कामरेड की पुलिया पर सामने से बाइक आती हुई दिखाई दी.

जैसे ही बाइक सवार युवकों ने पुलिस को देखा तो वह बाइक घुमा कर भागने लगे. इस दौरान उनकी बाइक रपट गयी. यह देख जैसे ही कांस्टेबल उनकी ओर बढ़े तो बदमाशों ने फायर झोंक दिया. चौकी इंचार्ज द्वारा भी फायरिंग की गई, जिसमें एक अन्य शख्स को गोली लग गई. मौके का फायदा उठा कर बदमाश और उसके साथी भाग खड़े हुए. घायल को अस्पताल ले जाया गया. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें-विधायक ब्लैकमेल मामला: आरोपित महिला के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल

चौकी इंचार्ज प्रकाश बिष्ट की तहरीर पर थाना गदरपुर में मिलक खानपुर रामपुर निवासी जिदु, मुख्तियार सिंह, काकू, सोनी ओर जसवंत निवासी गदपुर के खिलाफ 307/34/506 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है. एसओ अरविंद चौधरी ने बताया कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपी को सलाखों के पीछे होंगे.

Last Updated : Nov 18, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details