उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रधान और उसके साथियों ने बिजली विभाग के SSO को पीटा, मुकदमा दर्ज

काशीपुर में दभौरामुस्तकम के ग्राम प्रधान ने अपने चार साथियों के साथ नारायण नगर विद्युत सब स्टेशन पहुंचकर वहां तैनात एसएसओ से मारपीट कर दी. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

kashipur
kashipur

By

Published : Aug 5, 2021, 11:55 AM IST

काशीपुर:नारायण नगर विद्युत सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ के साथ दभौरामुस्तकम के ग्राम प्रधान व चार अन्य लोगों ने देर रात मारपीट की. साथ ही वहां से सरकारी लॉग बुक व कंप्लेंट रजिस्टर लेकर फरार हो गए. पीड़ित एसएसओ ने आईटीआई थाने में तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, आईटीआई थाना क्षेत्र के नारायण नगर विद्युत सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ जय प्रकाश ने आईटीआई थाने में तहरीर सौंपकर कहा कि बीती रात 11 बजे जब वह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, तभी मुकुन्दपुर निवासी दभौरामुस्तकम के ग्राम प्रधान हरमन सिंह अपने चार अन्य साथियों के साथ आये. उनके साथ गाली-गलौज करते हुए बोले हमारे वहां लाइट नहीं देते हो. बिजली घर को आग लगा देंगे. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. मारपीट के बाद वह लोग बिजलीघर में रखी लॉग बुक और शिकायत पुस्तिका लेकर फरार हो गए.

SSO को पीटने वालों पर मुकदमा

पढ़ें:ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे चमधार के पास बाधित, गदेरे में गिरी JCB मशीन

आईटीआई थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी ग्राम प्रधान व उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details