उधम सिंह नगर: जिले के सितारगंज कोतवाली में सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों ने विभागीय जांच कर एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है. पिछले चार साल से कार्यरत सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता संजय राज सहित आठ अधिकारियों व ठेकेदारों पर 69 लाख के सरकारी रुपयों का घोटाला करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
उधम सिंह नगर: सिंचाई विभाग के आठ अधिकारियों पर गिरी गाज, 69 लाख रुपये के घोटाले में मुकदमा दर्ज - executive engineer case filed
उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज कोतवाली में सिंचाई विभाग के आठ अधिकारियों पर 69 लाख के सरकारी रुपये के गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता पर चार साल में 69 लाख रुपये के घोटाले करने का आरोप है.
उच्चाधिकारियों का आरोप है कि साल 2014 से 2018 तक सिंचाई विभाग में अधिशासी अभियंता रहे संजय राज ने अपने कार्यकाल के दौरान बिना किसी जांच पड़ताल के विभिन्न कार्यों को स्वीकृती दे दी. साथ ही जो कार्य नहीं किए गए हैं, उनका बिना भौतिक सत्यापन किए पेमेंट कर दिया गया. चार सालों में कई ठेकेदारों को चेक द्वारा सितारगंज के खाते से 69 लाख रुपयों का पेमेंट किया गया है.
मामला संज्ञान में आने पर सिंचाई विभाग ने विभागीय जांच बैठाई. जांच रिपोर्ट के आधार पर सितारगंज कोतवाली में अधिशासी अभियंता संजय राज व अन्य आठ अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर देवेंद्र पिंचा का कहना है कि सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों ने सितारगंज कोतवाली में अधिशासी अभियंता संजय राज सहित सहित आठ लोगों पर आईपीसी की धारा 406 और 409 के तहत 69 लाख रुपयों के घोटाले का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.