उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पति समेत आठ के खिलाफ दहेज प्रताड़ना में मुकदमा दर्ज

पुलिस कोर्ट ने आदेश पर पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दहेज प्रताड़न
दहेज प्रताड़न

By

Published : Feb 5, 2021, 10:18 PM IST

खटीमा: कोर्ट के आदेश पर सितारगंज पुलिस ने पति समेत आठ के खिलाफ जहां दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया है तो वहीं पीड़िता से ससुर के खिलाफ बलात्कार के लिए छेड़छाड़ का मुकदमा किया दर्ज किया गया है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसी शादी चार साल पहले हुई थी. मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में काफी कुछ दिया था, लेकिन ससुराल वाले उससे खुश नहीं थे. इस वजह से उसके साथ बार-बार मारपीट करने लगे. पीड़िता का आरोप है कि ससुर ने भी गलत नियत से उसके साथ छेड़छाड़ भी की थी.

पढ़ें-गैस सिलेंडर चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता के मुताबिक बीते साल छह मार्च को ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था और उसके तीन साल से बेटे को अपने पास ही रख लिया था. बीते साल आठ दिसंबर को पीड़िता अपने पुत्र से मिलने ससुराल गई थी, लेकिन उससे नहीं मिलने दिया गया. पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details