खटीमा: कोर्ट के आदेश पर सितारगंज पुलिस ने पति समेत आठ के खिलाफ जहां दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया है तो वहीं पीड़िता से ससुर के खिलाफ बलात्कार के लिए छेड़छाड़ का मुकदमा किया दर्ज किया गया है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसी शादी चार साल पहले हुई थी. मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में काफी कुछ दिया था, लेकिन ससुराल वाले उससे खुश नहीं थे. इस वजह से उसके साथ बार-बार मारपीट करने लगे. पीड़िता का आरोप है कि ससुर ने भी गलत नियत से उसके साथ छेड़छाड़ भी की थी.