काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में एक प्राइवेट अस्पताल पर इलाज के नाम पर अधिक बिल वसूलने का आरोप लगा है. पीड़िता ने काशीपुर कोवताली में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक काशीपुर के सुभाषनगर निवासी माधवी राजपूत ने कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी, जिसमें माधवी ने बताया कि बीती 2 मई को उसके पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें मुरादाबाद रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. आरोप है कि भर्ती करने के दौरान अस्पताल की ओर से पांच हजार रुपये फाइल चार्ज व 25 हजार रुपये इमरेजेंसी बेड चार्ज लिया.
ये भी पढ़ेंःइलाज के दौरान मौत पर अस्पताल से 60 लाख के मुआवजे की मांग, मुकदमा दर्ज
माधवी ने ये भी आरोप लगाया कि तीन जून को अस्पताल की ओर से प्राइवेट कमरा लेने किए कहा गया. बाद में उनके पिता को 25 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से कमरा और पांच हजार रुपये बाईपेप के लिए व दवाई का खर्च अलग से बताया गया. जबकि, 16 मई को उनके पिता को बिना कोरोना जांच के घर भेज दिया गया. आरोप है कि उनसे 3 लाख 30 हजार रुपये हॉस्पिटल खर्च के नाम पर और 75 हजार रुपये दवाइयों का खर्च लिया गया.