काशीपुर:पत्रकार के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कांग्रेस नेता जितेंद्र सरस्वती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कांग्रेस नेता के खिलाफ एक पत्रकार ने थाने में तहरीर दी थी. जिससे कांग्रेस नेता की परेशानियां बढ़ सकती हैं.
मोहल्ला पटेल नगर निवासी विकास गुप्ता ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) सदस्य जितेंद्र सरस्वती के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसमें गुप्ता ने कहा था कि बीती 15 दिसंबर को मीडिया सेंटर के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस नेता जितेंद्र और कांग्रेस नेत्री अलका पाल का नाम न छापे जाने पर जितेंद्र ने फोन पर पत्रकारों के प्रति अभद्र भाषा और गाली- गलौज करते हुए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया.