उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP कार्यकर्ता को जिंदा जलाने का प्रयास, विधायक आदेश चौहान सहित 24 पर मुकदमा दर्ज - Case filed against Congress candidate Adesh Chauhan for burning BJP worker alive

जसपुर कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान समेत कांग्रेस के दो दर्जन समर्थकों पर भाजपा समर्थकों को जिंदा जलाने के प्रयास में मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा जसपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल के बेटे सिद्धार्थ मोहन सिंघल की तहरीर पर दर्ज किया है.

Case filed against Congress MLA
कांग्रेस विधायक पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Feb 15, 2022, 7:58 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 8:17 PM IST

जसपुर:उधमसिंह नगर के जसपुर में मतदान से पहले यानी 13 फरवरी की रात चुनावी रंजिश का सनसनीखेज मामला सामने आया था. जिसमें मंगलवार को जसपुर पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी आदेश सिंह चौहान समेत दो दर्जन समर्थकों के खिलाफ कारों में तोड़फोड़ कर भाजपा समर्थकों को जिंदा जलाने के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने यह मुकदमा जसपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल के बेटे सिद्धार्थ मोहन सिंघल की तहरीर पर दर्ज किया है.

पुलिस को दी तहरीर में सिद्धार्थ मोहन सिंघल ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से रविवार देर रात रामनगर वन गांव में मतदाताओं को पैसे बांटने की सूचना मिली थी. वह अपने कुछ साथियों के साथ गांव में पहुंचे तो आरोप है कि कांग्रेस समर्थक राहुल चौहान, विजय पाल सिंह ने अपने 15-20 साथियों के साथ उनकी गाड़ी रोककर घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे.

BJP कार्यकर्ता को जिंदा जलाने का प्रयास.

ये भी पढ़ेंः जसपुर में सड़क किनारे मिली युवक की लाश, नहीं हुई पहचान, जांच जारी

इसके बाद सिद्धार्थ मोहन सिंघल ने भी अपने कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया. सिद्धार्थ के साथी उनकी मदद के लिए पहुंचे ही थे कि विधायक आदेश चौहान अपने काफिले के साथ वहां पर आ धमके और उनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगाकर उन्हें घेर लिया. इसके बाद मौके पर दोनों तरफ से गाली गलौज, अभद्रता तथा गाड़ी में तोड़फोड़ की गई.

इस दौरान तोड़फोड़ और गाली-गलौज का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में सिद्धार्थ सिंघल के द्वारा विधायक कांग्रेस विधायक आदेश चौहान समेत 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसपी काशीपुर चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 15, 2022, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details