रुद्रपुरः मौलवी समेत तीन लोगों को मस्जिद में नमाज पढ़ने का प्लान बनाना महंगा पड़ गया. पुलिस ने मौलवी को चोरी छिपे बॉर्डर पार कर मस्जिद में आने और अन्य दो लोगों को मौलवी को बुलाने के मामले में हिरासत में लिया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज किया है. मौलवी को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया है.
जानकारी के मुताबित, बीती देर शाम रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि स्थानीय लोगों ने उत्तर प्रदेश से मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए एक मौलवी को बुलाया है. इसके बाद बगवाड़ा चौकी पुलिस हरकत में आई. लोगों ने पुलिस को बताया कि एक मौलवी चोरी-छिपे यूपी से मलसी गांव के रास्ते घुसकर भमरौला की मस्जिद की ओर आता दिखाई दिया है. इसके बाद टीम ने मौलवी की खोजबीन शुरू की.
ये भी पढ़ेंःओवर रेटिंग और घटतौली की सजा, 332 व्यापारियों का हुआ चालान