उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बॉर्डर पार कर मस्जिद में नमाज पढ़ने का प्लान पड़ा महंगा, मौलवी समेत तीन पर मुकदमा

रुद्रपुर में पुलिस ने एक मौलवी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौलवी को लॉकडाउन का उल्लंघन कर गांव में घुसने और ग्राम प्रधान जियाउर रहमान व सारिक खान को मौलवी की मदद करने पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है.

रुद्रपुर पुलिस
रुद्रपुर पुलिस

By

Published : Apr 25, 2020, 1:52 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 3:37 PM IST

रुद्रपुरः मौलवी समेत तीन लोगों को मस्जिद में नमाज पढ़ने का प्लान बनाना महंगा पड़ गया. पुलिस ने मौलवी को चोरी छिपे बॉर्डर पार कर मस्जिद में आने और अन्य दो लोगों को मौलवी को बुलाने के मामले में हिरासत में लिया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज किया है. मौलवी को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

मौलाना यूपी से उत्तराखंड आ गए नमाज पढ़ाने !

जानकारी के मुताबित, बीती देर शाम रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि स्थानीय लोगों ने उत्तर प्रदेश से मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए एक मौलवी को बुलाया है. इसके बाद बगवाड़ा चौकी पुलिस हरकत में आई. लोगों ने पुलिस को बताया कि एक मौलवी चोरी-छिपे यूपी से मलसी गांव के रास्ते घुसकर भमरौला की मस्जिद की ओर आता दिखाई दिया है. इसके बाद टीम ने मौलवी की खोजबीन शुरू की.

ये भी पढ़ेंःओवर रेटिंग और घटतौली की सजा, 332 व्यापारियों का हुआ चालान

पूछताछ करने पर मौलवी को गांव में प्रवेश कराने के मामले में ग्राम प्रधान और एक अन्य स्थानीय युवक की संलिप्तता पाई गई. पुलिस ने खोजबीन कर मौलवी रईस हसन को ड्रम फैक्ट्री के पास से हिरासत में लिया. पूछताछ में मौलवी ने बताया कि उसे मस्जिद में नमाज पढ़ने के बुलाया गया था.

हिरासत में लिए गए लोग-

  1. रईस हसन (मौलवी), निवासी- मैनाठेर, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश).
  2. जियाउर रहमान उर्फ जियालु, निवासी- भमरौला गांव, रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर).
  3. सारिक खान, निवासी- भमरौला गांव, रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर).

पुलिस ने मौलवी को लॉकडाउन का उल्लंघन कर गांव में घुसने और ग्राम प्रधान जियाउर रहमानस व सारिक खान को मौलवी की मदद करने पर धारा 188, 269, 270, आईपीसी 51, आपदा प्रबंधन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया.

Last Updated : Apr 25, 2020, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details