रुद्रपुर: एक महिला ने एक युवक पर घर में घुसकर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि शोर मचाने पर आरोपी युवक ने उसकी पिटाई कर दी. बाद में मोहल्ले के लोगों को देख आरोपी महिला को रेप करने और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला का कहना है कि आरोपी गांव का रहने वाला है और रिश्ते में देवर लगता है. महिला ने आरोपी पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस को सौंपी तहरीर में महिला ने बताया कि 28 जून की दोपहर 3 बजे वह घर पर अकेली थी, तभी उसका गांव का रहने वाला देवर मोहम्मद शफीक घर में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा.