उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंकों से भेजी जा रही नकली करेंसी, RBI के प्रबंधक ने दर्ज कराया मुकदमा - रुद्रपुर हिंदी समाचार

अज्ञात बैंकों द्वारा आरबीआई को नकली करेंसी भेजी जा रही है. इस मामले की तहरीर आरबीआई के प्रबंधक ने रुद्रपुर कोतवाली में दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

rudrapur
RBI के प्रबंधक ने दर्ज कराया मुकदमा

By

Published : Apr 19, 2021, 9:19 PM IST

रुद्रपुर: बैंकों की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक को भेजे जा रहे पैसों में नकली नोट मिलने की बात सामने आई है, जिसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक की ओर से रुद्रपुर कोतवाली में अज्ञात बैंकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.

पुलिस ने बताया कि कानपुर के रहने वाले सरोज कुमार प्रसाद की ओर से अज्ञात बैंकों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस को तहरीर देते हुए सरोज कुमार प्रसाद ने बताया कि अन्य बैंकों से भेजी गई करेंसी में नकली नोट भारी मात्रा में मिल रहे हैं. जाली नोट का मुद्रण और परिचालन अपराध की श्रेणी में आता है. वहीं, कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बैंकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: गढ़वाल विवि ने जिलों के प्रशासन को पत्र लिख मांगी मदद

वहीं, सीओ अमित कुमार ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक सरोज कुमार प्रसाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details