काशीपुर: कुंडेश्वरी पुलिस चौकी इलाके में छेड़छाड़ का विरोध करने पर आशा कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में आशा कार्यकर्ता ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
आशा कार्यकर्ता ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसके मुताबिक तीन फरवरी को शाम को पांच बजे वो कुंडेश्वरी जा रही थी. रास्ते में पथरी मंदिर के पास ग्राम महादेव नगर निवासी विनोद ने उसे रोक लिया था. आरोप है कि उसने पीड़िता के साथ छेडख़ानी करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिये. जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की.