उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आशा कार्यकर्ता के साथ छेड़छाड़ का मामला, आरोपी पर मुकदमा दर्ज - काशीपुर न्यूज

आशा कार्यकर्ता के साथ तीन फरवरी को स्थानीय व्यक्ति ने छेड़छाड़ की थी. छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की थी.

Kashipur news
काशीपुर न्यूज

By

Published : Feb 5, 2021, 7:28 PM IST

काशीपुर: कुंडेश्वरी पुलिस चौकी इलाके में छेड़छाड़ का विरोध करने पर आशा कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में आशा कार्यकर्ता ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

आशा कार्यकर्ता ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसके मुताबिक तीन फरवरी को शाम को पांच बजे वो कुंडेश्वरी जा रही थी. रास्ते में पथरी मंदिर के पास ग्राम महादेव नगर निवासी विनोद ने उसे रोक लिया था. आरोप है कि उसने पीड़िता के साथ छेडख़ानी करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिये. जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की.

पढ़ें-सितारगंज जेल में बंद कैदी ने मांगी 50 लाख की रंगदारी, 5 गिरफ्तार

महिला ने जब शोर मचाया तो वहां लोगों की भीड़ इकट्टा हो गई. इसके बाद आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 504, 506 और 323 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details