उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में बिजली चोरी के आरोप में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Rudrapur disconnected electricity connection

विद्युत चोरी करने के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपियों द्वारा मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी.

रुद्रपुर
9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Nov 13, 2020, 3:30 PM IST

रुद्रपुर: भूत बंगला और रामपुरा क्षेत्र में विद्युत विभाग ने छापेमारी के दौरान 9 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा, जिस पर कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घरों की बिजली कनेक्शन काट दिए. साथ ही रुद्रपुर कोतवाली में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कोतवाली पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

दीपावली के दौरान होने वाली विद्युत चोरी के खिलाफ विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में विद्युत विभाग ने रुद्रपुर के भूत बंगला और रम्पुरा क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की. छापेमारी में विभाग ने 9 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है. वहीं, विभाग ने 9 लोगों के खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में भारतीय विधुत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें:मिलावट पकड़ने को प्रशासन ने मारा छापा तो भाग गए कई दुकानदार !

दरअसल, विभाग को सूचना मिल रही थी कि रम्पुरा और भूत बंगला क्षेत्र में बिजली चोरी की जा रही है. टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की तो पाया की कई घरों में मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी. जिसके बाद विभाग ने 9 घरों का कनेक्शन काट दिया. साथ ही देशराज, आविद, श्रीमती रानी, रघुवीर, हरनारायण, नरेंद्र, सोनू, महेंद्र कुमार और राजू के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. कोतवाल नित्यानन्द पंत ने बताया कि एसडीओ अंशुल मदन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details