रुद्रपुर: भूत बंगला और रामपुरा क्षेत्र में विद्युत विभाग ने छापेमारी के दौरान 9 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा, जिस पर कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घरों की बिजली कनेक्शन काट दिए. साथ ही रुद्रपुर कोतवाली में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कोतवाली पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
दीपावली के दौरान होने वाली विद्युत चोरी के खिलाफ विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में विद्युत विभाग ने रुद्रपुर के भूत बंगला और रम्पुरा क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की. छापेमारी में विभाग ने 9 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है. वहीं, विभाग ने 9 लोगों के खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में भारतीय विधुत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.