काशीपुरःनगर में दहेज के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. दोनों मामलों में कोतवाली पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ दहेज एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, कुंडेश्वरी निवासी रश्मि नेगी ने कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी शादी बीते 30 सितंबर 2017 को संदीप सिंह नेगी के साथ हुई थी लेकिन शादी के बाद ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग को लेकर काफी प्रताड़ित किया. साथ ही आरोप लगाया कि उसके साथ बुरी तरह मारपीट भी की. जिसके बाद उसे एयर फोर्स अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढे़ंःबॉलीवुड अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर को भाया ऋषिकेश, जल्द करेंगी फिल्म की शूटिंग
इतना ही नहीं पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले अभी उसे फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जिसके बाद उसने पुलिस की शरण ली है. वहीं, पुलिस ने रश्मि नेगी की तहरीर के आधार पर उसके पति संदीप सिंह नेगी, ससुर यशवंत सिंह, सास पीतांबरी देवी, जेठ रविंद्र नेगी, जेठानी विनीता नेगी, ननद रजनी नेगी के खिलाफ दहेज एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है.