खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा कोतवाली गेट पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस से उलझना आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया. कोरोना काल में पुलिस द्वारा किये जा रहे चालान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर सहित 50 से अधिक आप कार्यकर्ताओं पर 7 क्रिमिनल एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
कोरोना काल में बाइक सवारों पर पुलिस के चालान के खिलाफ बुधवार को आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के नेतृत्व में दर्जनों आप कार्यकर्ताओं ने खटीमा कोतवाली गेट पर प्रदर्शन किया था. वहीं धरना प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं व कोतवाली खटीमा पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई थी, जिस पर कोतवाली खटीमा में कुछ देर जमकर हंगामा भी हुआ. सीओ खटीमा के हस्तक्षेप के बाद आप कार्यकर्ता शांत हुए.