उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता: AAP प्रदेश अध्यक्ष समेत 50 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज - आम आदमी पार्टी खटीमा

कोरोना काल में पुलिस द्वारा किये जा रहे चालान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर सहित 50 से अधिक आप कार्यकर्ताओं पर 7 क्रिमिनल एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

aap workers
आप कार्यकर्ता

By

Published : Oct 8, 2020, 1:46 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 5:30 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा कोतवाली गेट पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस से उलझना आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया. कोरोना काल में पुलिस द्वारा किये जा रहे चालान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर सहित 50 से अधिक आप कार्यकर्ताओं पर 7 क्रिमिनल एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

कोरोना काल में बाइक सवारों पर पुलिस के चालान के खिलाफ बुधवार को आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के नेतृत्व में दर्जनों आप कार्यकर्ताओं ने खटीमा कोतवाली गेट पर प्रदर्शन किया था. वहीं धरना प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं व कोतवाली खटीमा पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई थी, जिस पर कोतवाली खटीमा में कुछ देर जमकर हंगामा भी हुआ. सीओ खटीमा के हस्तक्षेप के बाद आप कार्यकर्ता शांत हुए.

खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा आप के प्रदर्शन की वीडियोग्राफी कराई गई थी. वीडियोग्राफी व उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खटीमा पुलिस ने कोतवाली में प्रदर्शन करने वाले आप कार्यकर्ताओ पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए हैं.

AAP प्रदेश अध्यक्ष समेत 50 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज.

पढ़ें:महाराज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात, तलाशी जा रही मेडिकल टूरिज्म के लिए संभावनाएं

खटीमा कोतवाली एसएसआई भुवन जोशी ने बताया कि आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर व आप जिला प्रवक्ता अमन अरोड़ा सहित लगभग 50 से अधिक आप कार्यकर्ताओं पर धारा 186, 188, 147, 341, 279, 270 व सात क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

Last Updated : Oct 8, 2020, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details