काशीपुरःउधम सिंह नगर के काशीपुर में हायर एजुकेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं मामले में एक व्यक्ति से 9 लाख रुपए की ठगी की गई. साथ ही रुपए वापस मांगने पर गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई. मामले में अब न्यायालय के आदेश पर दो महिलाओं समेत 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल, पीड़ित मनदीप सिंह काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर गुसाईं का रहने वाला है. जिसने न्यायालय को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि साल 2021 के जनवरी महीने में रामनगर रोड पर फ्लाई ओवरसीज के नाम से इमीग्रेशन ऑफिस संचालित करने वाले बलवंत सिंह उर्फ बल्लू से बात हुई. उसने बताया कि उसके ऑफिस से वो और उसकी पत्नी करमजीत कौर लोगों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने का काम करते हैं. इस टीम में गुरवाज सिंह उसकी पत्नी मंदीप कौर और महताब सिंह गिल उर्फ मस्सू भी शामिल हैं. जो इस काम के एक्सपर्ट हैं.
ये भी पढ़ेंःविदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान विश्वास में लेने के लिए शिकायतकर्ता को दंपति ने तमाम फोटो व दस्तावेज दिखाए. भरोसा होने पर सौदा 15 लाख रुपए में तय हो गया. तय रकम का 70 प्रतिशत यानी 9 लाख रुपए एडवांस देने की बात हुई. चूंकि, शिकायतकर्ता पेशे से एक किसान हैं. इसलिए उसने जमीन गिरवी रखकर पैसों का इंतजाम करने के बाद दस्तावेज कम्पलीट करने के नाम पर 3 लाख और बाद में 6 लाख रुपए आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए. कुछ दिन बाद मंदीप कौर ने उसे वीजा आने की बधाई दी.