काशीपुर: पुलिस ने फर्जी कागजों से रजिस्ट्रेशन करवाकर फर्जी ई-वे बिल बनाकर 529 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का मामले में 34 फर्मों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर किया है. पुलिस द्वारा यह कार्रवाई राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर आरएल वर्मा की तहरीर के आधार पर हुई है. इनमें जसपुर, हल्द्वानी और काशीपुर की अलग-अलग फर्मे शामिल हैं.
करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी मामले में 34 फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फर्मों ने फर्जी तरीके से कागजात तैयार कर रजिस्ट्रेशन करवा लिया था. राज्य का लोकायुक्त की तरफ से जिन 34 फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है उनमें से 17 फर्में हल्द्वानी, 10 काशीपुर, 3 रुद्रपुर और 4 फर्में देहरादून क्षेत्र में पंजीकृत हैं.
जांच में यह भी सामने आया कि इन फर्मों ने फर्जी तरीके से कागजात तैयार कर रजिस्ट्रेशन करवा लिया था. राज्य का लोकायुक्त की तरफ से जिन 34 फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है उनमें से 17 फर्में हल्द्वानी, 10 काशीपुर, 3 रुद्रपुर और 4 फर्में देहरादून क्षेत्र में पंजीकृत हैं.
पढ़ें-नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे लोग, एक दिन में 498 गिरफ्तार
जांच में पता चला कि इन सभी 34 फर्मों ने फर्जी कागजात के जरिए बिना कोई माल सप्लाई के ई-वे बिल बनाकर 529 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान किया है. हालांकि इनमें 8 फर्मों ने अक्टूबर 2019 का रिटर्न जीएसटी पोर्टल पर दाखिल किया है जबकि अन्य फर्मों ने जीएसटी रिटर्न ही दाखिल नहीं किया. प्रदेश में करोड़ों रुपये की इस जीएसटी चोरी का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 409 और 66सी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.