काशीपुर: उधम सिंह नगर की काशीपुर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के अलग-अलग मामलों में 16 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. मोहल्ला नई बस्ती निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका विवाह मुरादाबाद के रामपुर दौराहा के बरवाला मझरा निवासी नासिर साबरी के साथ साल 2017 में हुआ था.
विवाह में मायके पक्ष द्वारा दहेज में उपहार स्वरूप सामान भी दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही पति नासिर, सास साबरी, जेठ जाकिर, जेठानी, नेसर जहां, जेठ मतलूब, मकसूद, साकर, देवर नाजिर व ताहिर उसे कम दहेज लाने का ताना देने लगे. सभी लोग पांच लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे.
महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति नासिर का जेठानी से नाजायज संबंध हैं. उसके द्वारा जब इसका विरोध किया गया, तो ससुरालियों उसे ओर ज्यादा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 498ए व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.