उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: दहेज उत्पीड़न के अलग-अलग मामलों में 16 के खिलाफ केस दर्ज, जांच शुरू - काशीपुर क्राइम न्यूज

काशीपुर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के अलग-अलग मामलों में 16 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर किया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी है.

Kashipur Dowry News
काशीपुर दहेज न्यूज

By

Published : Dec 27, 2020, 5:04 PM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर की काशीपुर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के अलग-अलग मामलों में 16 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. मोहल्ला नई बस्ती निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका विवाह मुरादाबाद के रामपुर दौराहा के बरवाला मझरा निवासी नासिर साबरी के साथ साल 2017 में हुआ था.

विवाह में मायके पक्ष द्वारा दहेज में उपहार स्वरूप सामान भी दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही पति नासिर, सास साबरी, जेठ जाकिर, जेठानी, नेसर जहां, जेठ मतलूब, मकसूद, साकर, देवर नाजिर व ताहिर उसे कम दहेज लाने का ताना देने लगे. सभी लोग पांच लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे.

महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति नासिर का जेठानी से नाजायज संबंध हैं. उसके द्वारा जब इसका विरोध किया गया, तो ससुरालियों उसे ओर ज्यादा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 498ए व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

पढ़ें- इंदिरा हृदयेश का बीजेपी पर वार, कहा- संपर्क में कई नाराज विधायक

10 लाख रुपये और कार की मांग

वहीं, दूसरे मामले में विजय नगर नई बस्ती कटोराताल निवासी एक महिला ने रामपुर के रहने वाले अपने पति राशिद, सास रानी, जेठ आसिफ और देवर शादाब पर दहेज उत्पीड़न का केस लगाया है. महिला का कहना है कि उनके ससुराली जनों की ओर से 10 साल रुपये नकद और कार की मांग की गई है. पीड़िता के मुताबिक, उसका विवाह साल 2019 में 8 अगस्त को हुआ था. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details