खटीमा:झनकइया थाने में हाईकोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ 125 एकड़ जमीन की धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा बकुलिया ग्राम निवासी कश्मीर सिंह द्वारा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.
कई वर्षों से खेतीबाड़ी कर रहे किसान निर्मल सिंह द्वारा जमीन खरीद से संबंधित सभी दस्तावेज दिखाते हुए कश्मीर सिंह द्वारा ब्लैकमेल किए जाने का आरोप लगाया है. निर्मल सिंह का आरोप है कि उनके पिता ने जमीन मालिक को पूरा पैसा देकर जमीन खरीदी थी. जिसके दस्तावेज भी उनके पास मौजूद हैं. हालांकि जमीन बेचने वाले अब जीवित नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर सिंह द्वारा उन्हें काफी समय से ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि, जिन 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है उसमें अधिकतर लोग 90 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं.