काशीपुर: क्षेत्र में बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीते काफी समय से बिजली चोरी के मुकदमा पंजीकृत हो रहे हैं, मगर फिर भी बिजली चोरी पर लगाम नहीं लग पा रही है. आज कोतवाली पुलिस ने विद्युत वितरण खंड काशीपुर के उपखंड अधिकारी की तहरीर पर विभिन्न स्थानों पर विद्युत चोरी में तीन महिलाओं समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी में मामला दर्ज किया है.
दरअसल, काशीपुर विद्युत वितरण खंड के उपखंड अधिकारी जगपाल सिंह ने ढेला बस्ती निवासी सबिया पत्नी असलम, नजमा पत्नी अशरफ, मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद उस्मान, मुशाहिद पुत्र सिराजुद्दीन, मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद रजा, मोहम्मद जुनेद पुत्र मोहम्मद ताहिर, मोहल्ला अल्लीखां निवासी शमीम बानो पत्नी अनीस और मोहल्ला पक्काकोट निवासी सलीम अहमद पुत्र बुददन, शब्बीर अहमद पुत्र अब्दुल वहीद, सुरेश कुमार पुत्र हीरा सिंह के खिलाफ तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बिजली चोरी की बात कही है.