उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में लगातार बढ़ रहे बिजली चोरी के मामले, तीन महिलाओं समेत 10 पर मुकदमा दर्ज - काशीपुर में बिजली चोरी मामले में 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

काशीपुर में बिजली चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे कोतवाली पुलिस ने विद्युत वितरण खंड काशीपुर के उपखंड अधिकारी की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

case-filed-against-10-people-in-power-theft-case-in-kashipur
काशीपुर में लगातार बढ़ रहे बिजली चोरी के मामले

By

Published : Jan 24, 2021, 5:28 PM IST

काशीपुर: क्षेत्र में बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीते काफी समय से बिजली चोरी के मुकदमा पंजीकृत हो रहे हैं, मगर फिर भी बिजली चोरी पर लगाम नहीं लग पा रही है. आज कोतवाली पुलिस ने विद्युत वितरण खंड काशीपुर के उपखंड अधिकारी की तहरीर पर विभिन्न स्थानों पर विद्युत चोरी में तीन महिलाओं समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी में मामला दर्ज किया है.

दरअसल, काशीपुर विद्युत वितरण खंड के उपखंड अधिकारी जगपाल सिंह ने ढेला बस्ती निवासी सबिया पत्नी असलम, नजमा पत्नी अशरफ, मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद उस्मान, मुशाहिद पुत्र सिराजुद्दीन, मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद रजा, मोहम्मद जुनेद पुत्र मोहम्मद ताहिर, मोहल्ला अल्लीखां निवासी शमीम बानो पत्नी अनीस और मोहल्ला पक्काकोट निवासी सलीम अहमद पुत्र बुददन, शब्बीर अहमद पुत्र अब्दुल वहीद, सुरेश कुमार पुत्र हीरा सिंह के खिलाफ तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बिजली चोरी की बात कही है.

पढ़ें-10 सेकंड के बयान से विवादों में फंसे CM त्रिवेंद्र, विपक्षी और आंदोलकारियों ने साधा निशाना

वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details