उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: राजस्थान और हरियाणा के दो कॉलेजों पर मुकदमा दर्ज - काशीपुर न्यूज

दोनों कॉलेजों के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन दलालों के खिलाफ भी नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

Kashipur
छात्रवृत्ति घोटाला

By

Published : Dec 28, 2019, 12:04 AM IST

काशीपुर:छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में उधम सिंह नगर एसआईटी ने काशीपुर कोतवाली में राजस्थान और हरियाणा के दो शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसके अलावा घोटाले में शामिल तीन दलालों के खिलाफ भी नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है.

दो कॉलेजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

एसआईटी निरीक्षक उधम सिंह नगर गोविंद बल्लभ जोशी ने काशीपुर कोतवाली में इस मामले में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने राजस्थान के जोधपुर के मारवर बीएड कॉलेज खरोदा और हरियाणा के फरीदाबाद में श्री गणपति कॉलेज ऑफ एजुकेशन के मालिक/प्रबंधक, अधिकारी/कर्मचारी और बिचौलिए के रूप में घोटाले में शामिल उदयराज, कमलजीत और दिग्विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

तहरीर में बताया गया है कि इस मामले में तीन दलालों ने अभिभावकों के फर्जी हस्ताक्षर करके मारवर बीएड कॉलेज खरोदा ने उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग के 6,62,850 रुपए की धोखाधड़ी की. इसके अलावा फरीदाबाद के श्री गणपति कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने भी दलालों के जरिए छात्रवृत्ति के नाम समाज कल्याण विभाग के साथ 7,57,600 रुपए की धोखाधड़ी की है.

कोतवाली प्रभारी के मुताबिक, दोनों शिक्षण संस्थानों के मालिक और प्रबंधक, अधिकारी और कर्मचारी के साथ-साथ तीनों बिचौलियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details