काशीपुर:कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामलों में नौ लोगों ने खिलाफ देहज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की है. पहला मामला नई बस्ती का है जबकि, दूसरा मामला मोहल्ला सुभाष नगर का बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस अब इन दोनों मामलों की पड़ताल में जुट गई है.
दरअसल, दहेज उत्पीड़न के पहले मामले के तहत नई बस्ती निवासी अर्शी परवीन ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी शादी मौ. यामीन निवासी मोहल्ला विजयनगर नई बस्ती काशीपुर के साथ हुई थी. शादी में उसके घर वालों ने दहेज का सभी सामान दिया था. जिससे ससुराल वाले खुश नहीं थे. शादी के तीन दिन बाद ही ससुराली उसे कम दहेज लाने का ताना देने लगे. शादी के 15 वें दिन पति मौ. यामीन, ससुर याकूब, सास शाहजहां, जेठ मौ. मुस्तकीम ने एक लाख रुपए व बाइक की मांग की. जब उसने कहा कि उसके परिवार वालों की हैसियत नकद धनराशि व बाइक देने की नहीं है तो ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की.
वहीं, इस बीच वह गर्भवती हो गई जिसके बाद से ससुरालियों ने उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जब उसने ससुराल वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तो ससुरालियों ने माफी मांग ली. लेकिन इसके बाद भी ससुराल वालों के व्यवहार में कोई अंतर नहीं आया. पीड़िता ने कहा कि जब वह दोबारा गर्भवती हुई तो ससुराल वालों ने एक बच्चा काफी होने की बात कहते हुए उसको दवाई खिला दी. जिससे उसका गर्भपात हो गया.
पीड़िता ने कहा कि आरोपियों ने कई बार उसके मायके आकर उसके और परिवार वालों के साथ मारपीट की. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति समेत ससुर, सास व जेठ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है.