सितारगंजः ऊधम सिंह नगर के सितारगंज कोतवाली में पूर्व विधायक नारायण पाल और जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य पर मिट्टी खनन कारोबारी ने तीन लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने कारोबारी की ओर से दी गई तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया है.
एमआर इंटरप्राइजेज के स्वामी मोहम्मद रियाज ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा कि उसके द्वारा बीते 18 दिसंबर 2020 को शक्तिफार्म स्थित निर्मल नगर के पास बैगुल नदी में रिवर ट्रेनिंग का काम लिया गया था, जिसको एसडीएम मुक्ता मिश्र ने 20 जनवरी 2021 को नदी से चुगान कर वाहनों से मिट्टी ले जाने के लिए रास्ता दिया था.
ये भी पढ़ेंःकिराये के मकान में चल रहा था नकली शराब का धंधा, तीन गिरफ्तार, दो मौके से फरार