काशीपुर: फेसबुक पर अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपी का नाम जसविंदर सिंह बताया जा रहा है, जो काशीपुर के प्रेमनगर रतनपुरी मोहल्ले में रहता है.
दरअसल, बीते दिनों एसटीएफ देहरादून की जांच में खुलासा हुआ था कि जसविंदर सिंह ने फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया है. जबकि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल के अंतर्गत टिपलाइन के माध्यम से फेसबुक पर आपत्तिजनक या अश्लील वीडियो अपलोड करना अपराध है. वीडियो के संबंध में स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने जांच की तो जसविंदर सिंह के नाम का खुलासा हुआ.