उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: गूलरभोज के बौर जलाशय में कार्निवल फेस्टिवल का पर्यटक ऐसे उठा रहे लुत्फ - बौर जलाशय गदरपुर न्यूज

गूलरभोज के बौर जलाशय में कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन किया गया. जलाशय में जेट अटैक, जेट्स की, बनाना राइड, वाटर सर्फिंग, स्पीड बोट, जेरविक वाल, पैडल बोट लाया गया है.

carnival festival gadarpur news, कार्निवल फेस्टिवल गदरपुर समाचार
कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन.

By

Published : Jan 27, 2020, 9:48 PM IST

गदरपुर:गूलरभोज के बौर जलाशय में कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद बलराज पासी एवं कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के बेटे अतुल पांडे ने किया. बता दें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित होने के बाद गूलरभोज में काफी सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं, जिसका लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

पर्यटन स्थल घोषित होने के बाद बौर जलाशय में जेट अटैक, जेट्स की,बनाना राइड,वाटर सर्फिंग, स्पीड बोट ,जेरविक वाल, पैडल बोट लाया गया है. वहीं कार्यक्रम में मौजूद भाजपा युवा जिला उपाध्यक्ष अतुल पांडे ने बौर जलाशय को पर्यटन स्थल घोषित करने को बड़ी उपलब्धि बताया. मौके पर पूर्व सासंद बलराज पासी ने कहा कि गुलरभोज क्षेत्र में बुक्सा जनजाति तथा पर्वतीय समाज के काफी लोग रहते हैं. ये लोग अपनी परंपरागत चीजों को हाथ से बनाकर उसका स्टाल लगा सकते हैं.

कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन.

यह भी पढ़ें-अपणुं उत्तराखंडः दिनभरे खास खबर, एक नजर मा

सड़कों की मांग को लेकर पासी ने कहा कि इस सिलसिले में उन्होंने शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री से बात की है. पासी ने जल्द सड़क निर्माण का भरोसा दिलाया. बता दें कि कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे करने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश वे नहीं आ पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details