उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार सीज, यूपी ले जाया जा रहा था कैमिकल

रुद्रपुर पुलिस ने एक कार से करीब 25 लीटर कैमिकल बरामद कर वाहन को सीज कर दिया है. कार चालक काशीपुर रोड से कैमिकल खरीदकर उत्तर प्रदेश के रामपुर ले जा रहा था.

lockdown
रुद्रपुर में कैमिकल ले जा रहे शख्स की कार सीज.

By

Published : Mar 27, 2020, 5:11 PM IST

रुद्रपुर: लॉकडाउन के पांचवे दिन आज जिला मुख्यालय रुद्रपुर के इंद्रा चौक पर कैमिकल से भरी एक कार को सीज किया गया. इस कार से करीब 25 लीटर कैमिकल बरामद किया गया. कार चालक काशीपुर रोड से इसे खरीदकर उत्तरप्रदेश के रामपुर ले जा रहा था.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार सीज.

रुद्रपुर में UK06AL 7949 नंबर प्लेट लगी एक गाड़ी को सीज किया. लॉकडाउन के बीच वाहन चालक अपनी कार में करीब 25 लीटर कैमिकल लेकर जा रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कैमिकल को अपने कब्जे में लेकर वाहन को सीज कर लिया है.

पढ़ें:LOCKDOWN: गोद में बच्चा लिए पैदल ही दिल्ली से रुद्रपुर पहुंची महिला, उत्तराखंड पुलिस ने निभाई 'मित्रता'

कार चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका नाम गुरप्रीत सिंह है और रामपुर के विबरा फार्म बिलासपुर का रहने वाला है. वह इसे काशीपुर रोड से लेकर अपने गांव जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में कैमिकल को कब्जे में लेकर वाहन को भी सीज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details