रुद्रपुर:गंगापुर सड़क किनारे बने तालाब में एक कार अनियंत्रित होकर डूब (car fell into pond) गई. इस दौरान कार सवार दो युवकों ने कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं चालक को स्थानीय लोगों द्वारा बाहर निकाला गया. जिससे उसकी जान बची. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग नशे में धुत थे. इसी कारण कार पर चालक नियंत्रण खो बैठा और ये हादसा हो गया.
रुद्रपुर में नशे में धुत युवकों की कार अनियंत्रित होकर तालाब में डूबी, मुश्किल से बची जान
रुद्रपुर में नशे में धुत तीन युवकों की कार तालाब में गिर गई. दो युवकों ने किसी तरह कार से कूदकर जान बचाई. कार का चालक कार में ही फंस गया. स्थानीय लोगों ने कार चालक को बाहर निकाला. इसके बाद कार तालाब में डूब गई.
रुद्रपुर के गंगापुर में सड़क किनारे बने तालाब में एक अनियंत्रित कार गिर गई. इस दौरान कार में सवार दो युवकों ने कूद कर जान बचाई. वहीं स्थानीय लोगों ने कार चालक को कार से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई. जिसके बाद कार पूरी तरह तालाब में डूब गई.
ये भी पढ़ें:पतंजलि की महिला कर्मचारियों से चलती बस में मारपीट और छेड़छाड़, जांच में जुटी पुलिस
रुद्रपुर के गंगापुर रोड स्थित तालाब में एक अनियंत्रित कार जा घुसी. इस दौरान कार सवार तीन युवकों को किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और स्थानीय लोगो ने बाहर निकाला. जिसके बाद कार तालाब में डूब (Car of drunken youth drowned in pond) गई. जानकारी के मुताबिक देर रात्रि लगभग साढ़े 9 बजे एक कार अनियंत्रित होकर मंदिर के पास बने तालाब में जा घुसी. इस दौरान कार में बैठे दो युवकों ने कार से जैसे तैसे कूद कर अपनी जान बचाई. लेकिन चालक कार में फंस गया. जिसके बाद स्थानीय युवकों ने कार चालक को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे.