उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने टुकटुक को मारी टक्कर, एक की मौत - खटीमा न्यूज

खटीमा में टनकपुर रोड पर तेज रफ्तार जायलो कार ने सवारी लेकर जा रहे टुकटुक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टुकटुक के परखच्चे उड़ गए. हादसे में टुकटुक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, टुकटुक चालक जख्मी हो गया.

khatima accident

By

Published : Aug 18, 2019, 11:49 PM IST

खटीमाः टनकपुर रोड पर तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने एक टुकटुक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में टुकटुक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, टुकटुक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस ने कार चालक समेत एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम खटीमा में टनकपुर रोड पर तेज रफ्तार से आ रही एक जायलो कार ने सवारी लेकर जा रहे टुकटुक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टुकटुक के परखच्चे उड़ गए. हादसे में टुकटुक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि टुकटुक चालक जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने 108 के जरिए सरकारी अस्पताल खटीमा पहुंचाया. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे की हालत में था.

ये भी पढे़ंःक्या कर्ज से दूर होगा उत्तराखंड का मर्ज, लोन के बोझ तले दब रहा प्रदेश

एसएसआई देवेंद्र गौरव ने बताया कि मृतक युवक नाम इबरार था. वो इस्लाम नगर का रहने वाला था. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही कहा कि आरोपी कार सवार और उसके साथी को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में लिया गया है. दोनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details