काशीपुर: बाजपुर रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में कार चालक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया, उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
दरअसल, काशीपुर में मानपुर रोड स्थित प्रभात कालोनी निवासी प्रीतम सिंह पिछले सात साल से बाजपुर रोड स्थित केवीएस फैक्ट्री में चालक के पद पर कार्यरत था. करीब 6 महीने पहले उसने अपने साले अर्जुन सिंह को भी फैक्ट्री में काम पर लगवाया था. शुक्रवार सुबह उसका शव फैक्ट्री के ड्राइवर रूम में पंखे से लटका मिला.