उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर: गेहूं के खेत में खड़ी कार में लगी आग, फसल को भी नुकसान - आग न्यूज बाजपुर

बाजपुर में गेहूं के खेत में खड़ी कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंचे दमकल ने आग पर काबू पाया.

Fire News Bazpur
Fire News Bazpur

By

Published : Apr 15, 2020, 3:29 PM IST

बाजपुर: ऊधम सिंह नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. कार में बैठे शख्स की जैसे-तैसे जान बचा ली गई. कार में लगी आग से आधा बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

गेहूं के खेत में खड़ी कार में लगी आग.

कोसी नदी खनन क्षेत्र में आज सुबह एक किसान अपनी गेहूं की फसल कटवाने के लिये पहुंचा और कार खेत में खड़ी कर दी. किसान कार में ही बैठा था. तभी अचानक कार में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने गेहूं की फसल को भी अपने चपेट में ले लिया. कार और खेत में लगी आग को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बमुश्किल किसान की जान बचाई.

पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में मरीजों की संख्या पहुंची 37, सात मरीज ठीक भी हुए

सूचना पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और सैकड़ों एकड़ गेहूं जलने से बचा लिया. अग्निशमन कर्मचारी ने बताया कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है. गेहूं की फसल का कुछ हिस्सा जल गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details